बेहतरीन काश पर शायरी - Kash Par Shayari In Hindi 2018
शुरुआत करते हैं "Kash Par Shayari" के इस आर्टिकल की जोकि "शब्दों के जाल" से लिया गया हैं. जहा आप पा सकते हैं अपने मन पसंद शब्द काश पर शायरी का विशाल संग्रह.
आज का यह आर्टिकल काश शब्द से लिया गया हैं और इस पोस्ट में आप पा सकते हैं ढेरो काश पर शायरियों का बेजोड़ कलेक्शन. जोकि आप सभी शायरी के कद्रदानो को बेहद ही पसंद आएगा.
तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं "Kash Par Shayari" और अपने मनपसंद शायरी को शेयर करते हैं अपने दोस्तों और चाहने वालो को व्हात्सप्प और फेसबुक तथा अन्य सोशल मिडिया पर.
बेहतरीन काश पर शायरी के इस कलेक्शन को पढ़ने से पहले गुनगुनाते हैं एक प्यारा से नगमे की प्यारी सी लाइन को.
मुझसे मोहब्बत का इज़हार करती काश कोई लड़की मुझे प्यार करती
1=
✒ काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलो को,
किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नहीं करते .
2=
✒ काश मैं ऐसी जरूरत बन जाऊँ,
जिसकी तुम्हे तलब रहे सारी जिंदगी.
3=
थाम लो हाथ उसका जो आपसे प्यार करे
इससे पहले के आपके होठों पर ✒ काश रह जाए.
4=
ख्वाहिशों का आदी दिल ✒ काश ये समझ सकता,
कि साँस टूट जाती है इक आस टूट जाने से.
5=
✒ काश कोई फिर छोड़कर चला जाये मोहब्बत करके,
सुना है दर्द ही दर्द को काटता है.
6=
✒ काश कोई अपना हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ.
7=
✒ काश कभी मेरी कमी ने
तुझे भी उदास किया होता.
8=
✒ काश वो समझते इस दिल की तड़प को
तोह हमें यु रुसवा ना किया जाता
यें बेरुखी भी उनकी मंजुर थी हमें
एक बार बस हमें समझ लिया होता.
9=
✒ काश तेरी जुदाई की कोई सरहद होती,
पता तो रहता अभी कितना सफर और तय करना है.
10=
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें,
✒ काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता.
11=
✒ काश तुम मेले में मिलने वाले उन खिलौनों में से होते,
ऊँगली रख कर बस कहने भर की देर थी, पापा ये चाहिए.
12=
आज धुंध बहुत है,
✒ काश वो टकरा जाएँ हमसे.
13=
✒ काश वो उस दिन नक़ाब में होती तो
आज हम उसकी क़ैद में ना होते.
14=
✒ काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड,
और तु तड़प के मांगे मुझे कंबल की तरह.
15=
✒ काश कि तुम समझ सकते मोहब्बत के उसूलों को,
किसी के जीने की वजह बनने के बाद, उन्हें तन्हा छोडा नहीं करते.
16=
✒ काश मोहब्बत मे भी चूनाव होते,
गजब के भाषण देते तूझे पाने के लिये.
17=
लौटा देती ज़िन्दगी एक दिन नाराज़ होकर
✒ काश मेरा बचपन भी कोई अवार्ड होता.
18=
सब मतलब की बात समझते हैं,
✒ काश कोई बात का मतलब समझता.
19=
✒ काश में बन जाऊ वो झूला
जिस पर तू बैठकर खिलखिला कर हँसे.
20=
गज़ल के रूप में ढ़ल जाऊँ ✒ काश मैं भी,
उदास लम्हों में शायद वो गुनगुनाऐं मुझे.
21=
✒ काश ऐसी भी हवा चले,
कौन किसका है पता तो चले.
22=
✒ काश की लम्हे भर के लिये रुक जाये ज़मी की गर्दिशे,
और कोई आवाज ना हो तेरी धड़कने के सिवा.
23=
✒ काश आप मेरी आँखों का आँसू बन जाएँ,
और मैं रोना ही छोड़ दूँ आपको खोने के डर से.
24=
✒ काश कि तुम कोई दिसम्बर होते,
साल के आखिर मे आ तो जाते.
25=
सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे ✒ काश हम भी इंसां होते.
26=
ऊपर वाले ने कितने लोगो की तक़दीर सवारी है,
✒ काश वो एक बार मुझे भी कह दे की आज तेरी बारी है.
27=
✒ काश कि दिल पर अपना अख्तियार होता,
ना नफरत होती ना प्यार होता.
28=
✒ काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बात करना न सही देखना तो नसीब होता.
29=
✒ काश एक सर्जिकल स्ट्राइक मेरे दिल की भी हो बिन बताए?
तुझे भी तो पता चले तेरी चाहत के कितने कैंप लगा रखे हैं मैंने.
30=
✒ काश एक बार आवाज तो दी होती तुमने
हम तो वहाँ से भी लौट आते जहाँ से कोई नहीं आता.
31=
✒ काश इस गुमराह दिल को ये मालूम होता कि
मोहब्बत उस वक्त तक ही दिलचस्प होती है.
जब तक नहीं होती है.
32=
वो दुआएं ✒ काश मैने दीवारों से मांगी होती,
ऐ खुदा सुना है कि उनके तो कान होते है.
33=
जिन्दगी में बस यही एक मलाल है कि
✒ काश तुम समझ सकती मुझे और मेरी बातों को.
34=
✒ काश की ज़िन्दगी में किसी के काश न रहे,
खुश हों सब ज़िंदगी से नई तलाश न रहे.
35=
दिल-ए-गुमराह को ✒ काश ये मालूम होता,
प्यार तब तक हसीन है, जब तक नहीं होता.
36=
✒ काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो.
37=
बेबस सी आँखे ढूंढ रही है तुमको,
✒ काश की इस दुनिया में तुम ही तुम होते.
38=
खवाहिशों का आदी दिल ✒ काश यह समझ सकता
साँस टूट जाती है आस टूट जाने से.
39=
इक ये कोशिश कि कोई देख ना ले दिल के जख्म
इक 'ख्वाहिश' ये कि '✒ काश कोई देखने वाला होता.
40=
चटख-से रंग, शोख़ ख़ुशबू, मुख़्तसर सांसें,
✒ काश फूलों की तरह अपनी ज़िन्दगी होती.
41=
✒ काश आदमी के गिरने की हद भी तय होती,
तो बेटियाँ इस मुल्क की शायद महफूज़ होतीं.
42=
✒ काश निगाहें फेर लेने से,
ताल्लुक भी खत्म हो पाते.
43=
✒ काश कि तुझे वक़्त के सेहरा में लगे प्यास,
और तू तड़प के मांगे मुझे पानी की तरह.
44=
✒ काश... तू भी बन जाए तेरी यादों कि तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये.
45= काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने,
कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले.इन्हें भी पढ़े
46=
वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
✒ काश... मैं भी किसी शाम का मंज़र होता.
47=
✒ काश कोई मिले मुझे इस तरह कि फिर जुद़ा ना हो,
जो समझे मेरे मिजाज़ को और कभी मुझसे खफ़ा ना हो.
48=
चल दिया वो सब को तन्हा छोड़ कर,
✒ काश वो दुनिया में रहता देर तक.
49=
✒ काश की कोई टुटा हुआ तारा ही दिख जाये
दुआ माँगनी है मुझे उस बेवफा की सलामती की.
50=
बदलती रहती हैं हकीकतों की बारिश वक्त के साथ
✒ काश उम्मीदों के घरौंदे समझ के पत्थरों से बनातें.
51=
मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए,
और लोग देख के कहते है ✒ काश हम भी इसके जैसे होते.
52= ✒ काश दर्द तेरे भी पैर होते
कहीं थक के रुकते तो सही.
53=
✒ काश तुम समझ पाते मेरे अनकहे अल्फ़ाज़ों को,
तो ये एहसास स्याही और काग़ज़ के मोहताज ना होते.
54=
✒ काश कोई लड़की मुझे प्यार करती.
55=
✒ काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब मै रुठु तो तू मुझे मना ले.
56=
✒ काश कभी तुम समझ पाओ इस प्यार के जुनून को,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपनी कदर देख कर.
57=
बहुत असर रखता है, हर लफ्ज़ उसकी जुबान का,
ए ✒ काश के वो मुझसे मिलने की दुआ मांगे.
58=
✒ काश फुरसत में उन्हें भी ये ख्याल आ जाये,
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझकर.
Best Kash Shayari, Kash Hindi Shayari, 2 Line Kash Shayari In Hindi, Kash Facebook Status, Kash Hindi Status, Hindi Shayari On Kash, Kash Whatsapp Status In Hindi, Large Collection Of Kash Shayari Status In Hindi, काश हिंदी शायरी, काश स्टेटस, काश व्हाट्स अप स्टेटस, काश पर शायरी, काश पर शेर,
No comments:
Post a Comment