Good Night Status in Hindi
Good Night Status in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, हिन्दी में शुभ रात्रि स्टेटस. हमने आपके लिए बहुत से Hindi Status की collection दी है. इस collection में 100 से भी ज्यादा शुभ रात्रि स्टेटस दिए गए हैं. हमें आशा है कि आपको यह Hindi Good Night Status की collection बहुत अच्छी लगेगी. सुविधा के लिए इन सभी status को pages में बांटा गया है, ताकि आप इन्हें आसानी से browse करके, अपने मन पसंद स्टेटस चुन सकें, और उसके बाद उन्हें social media जैसे कि WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर शेयर कर सकें.

List Of Good Night Status in Hindi – हिन्दी में शुभ रात्रि स्टेटस की लिस्ट
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना, तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना, रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर, पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
ए पलक तु बन्दक हो जा, ख्बाेबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तउजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते , प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते , तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ, हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज, हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
हो चुकी रात अब सो भी जाइए ,जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए ,कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका , ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था,कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है, जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है, यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर, मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…गुड नाईट!
मेरी हर रात में आपकी याद होती है, चाँद तारों से रोज यही बात होती है, मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप, क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है…शुभ रात्रि!!!
सितारों में अगर नूर न होता..तन्हा दिल मजबूर न होता..हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..अगर आप का घर दूर न होता…गुड नाईट!
बारिश की 1 बूंद आपको ख़ुशी दे..2 बुँदे हँसी दे..3 बुँदे तंदुरस्ती दे..4 बुँदे कामयाबी दे..5 बुँदे…………बस कीजिये वर्ना.. सर्दी हो जाएगी.. गुड नाईट!
अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर में आये, तुम्हारे बदन से खेले तुम्हारे जिस्म को चूमे, तो रोमांटिक मत होना “ऑल आउट” जला देना और सो जाना…गुड नाईट!!
पंखे पे लटका हुआ सर, खिड़की से तुम्हे देखती आत्मा, बेड के नीचे बैठी चुड़ैल,परदे के पीछे सिर कटी लाश,इन सब की तरफ ध्यान मत देना आराम से सोना…! गुड नाईट!!
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो…! शुभ रात्रि!!
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!!
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…गुड नाईट!!!
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी, कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ… शुभ रात्रि!
सारी रात न सोये हम, रातो को उठ के कितना रोये हम, बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा, इतना प्यार करके भी क्यों न किसी के हुए हम…
सडक कितनी ही साफ हो,“धूल” तो हो ही जाती है..इंसान कितना भी अच्छा हो, “भूल” तो हो ही जाती है..
No comments:
Post a Comment