Pyar Wale Status

➡️THIS IS A WEB🌎SITE FOR ALL KIND OF 🌷SHAYARI STATUS,POETRY,QUATS WTSAPP DP AS WELL AS🌧️FB STATUS WITH DAILY💍UPDATES FOR YOU FRIENDS👫 KEEP SMILE😊 & SHARE YOUR FEELINGS WITH YOUR♥️LOVE FELLOWS IN SHAYARI ANDAAZ😘😘

Today's Updated Posts

Tuesday, 2 January 2018

Top 41 Inspirational Motivational Thoughts in Hindi

Inspirational Motivational Thoughts in Hindi


Thoughts in Hindi


दिल में उतरो,
चेहरे में नहीं.

*****Hindi Thoughts*****
 
 
उनके साथ खड़े रहो जो
आपके साथ खड़े रहते है.

*****Thoughts of the Day in Hindi*****
 

आपका सबसे अच्छा शिक्षक
आपकी आखरी गलती है.

*****Motivational Thoughts in Hindi*****
 
 
बार बार असफल होने पर भी
उत्साह न खोना ही सफलता है.

*****Hindi Good Thoughts*****


जीवन को सिर्फ दो हो शब्द नष्ट करते है.
अहम और वहम.

*****Good Thoughts in Hindi*****
 

पैसे से सुख ख़रीदा नहीं जाता और
दुःख का कोई खरीददार नहीं होता.

*****Good Thoughts Quotes in Hindi*****


बुराई खुद में और अच्छे दूसरों में तलाश करो.
यही आपकी सबसे बड़ी अच्छे है.

*****Thoughts of Day Hindi*****
 
 
जुठ भी बड़ी अजीब चीज़ है.
बोलना सबको अच्छा लगता है और सुनना बुरा.

*****Great Thoughts of Life in Hindi*****
 
 
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते है परंतु
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है.

*****Good Thoughts in Hindi*****
 

ख़ज़ाने गम के मेरे दिल में दफन हैं यारों,
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल हैं.

*****Good Thoughts in Hindi*****
 
 
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है.

*****Good Thoughts for Today in Hindi*****
 
 
बुध्धिमान लोगो को सलाह की आवश्यकता नहीं होती है
और मुर्ख लोग उसे स्वीकार नहीं करते.

*****Golden Thoughts of Life in Hindi*****
 

जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है.
मान तो लो हार होगी और थं लो तो जीत होगी.

*****Hindi Thoughts*****
 

देखने में नागिन तो बहुत खूबसूरत दीखति है लेकिन
जब वह डसती है ना लोग जीना छोड़ देते है.

*****Good Thoughts in Hindi*****
 

सत्य से कमाया धन हर प्रकार से सुख देता है और
छल कपट से कमाया हुआ धन दुःख ही दुःख देता है.

*****Slogans in Hindi*****


ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है, पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम, पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.

*****Hindi Slogans*****
 
 

ऊँचा उठने के लिए पंखो की जरुरत तो पक्षियों को पड़ती है,
इंसान तो जितना निचे जुकता है उतना ही ऊपर जाता है.

*****Motivational Thoughts in Hindi*****
 

हथेली पर रखकर नसीब, हर शख्स अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,
सीखो उस समन्दर से, जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है.

*****Positive Thoughts in Hindi*****
 

कितनी आसानी से कह देते हैं लोग कि अब दुनिया में सच्ची मोहब्बत नही रही,
पर अफ़सोस यह कहते हुये उन्हें अपनी “माँ” का जरा भी ख्याल नही आता.

*****Good Thoughts in Hindi*****
 

जीत किसके लिए,हार किसके लिए, जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन, फिर ये अहंकार किसके लिए.

*****Hindi Good Thoughts*****
 


कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच, चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर, जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच.

*****Motivational Thoughts in Hindi*****
 
व्यक्ति अपने कर्मो से महान होता है,
 जन्म से नहीं.

*****Hindi Motivational Thoughts*****

 
घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं,
समय खुद सुधारना पड़ता है.

*****Inspirational Thoughts in Hindi*****
 
हम सफलता से उतना ही दूर है,
जितना की कड़ी महेनत से दूर है.

*****Thoughts in Hindi Motivational*****

 
जिन में अकेले चलने के हौसले होते है,
उनके पीछे एक दिन काफिले होते है.

*****Best Hindi Slogans*****

 
ख़ुशी एक ऐसा एहसास है जिसकी हर एक को तलाश है,
गम एक ऐसा एहसास है.

*****Good Thoughts in Hindi*****

 
जो हर किसी के पास है,
मगर जिंदगी तो वही जीता है जिसको खुद पर विश्वास है.

*****Hindi Thoughts*****

 
खूबसूरती सबको दिखाई देती है और सुंदरता
किसी किसी को ही नज़र आती है.

*****Inspirational Hindi Thoughts*****

 
वह एक मात्र स्थान है जहां सपने असंभव नहीं होते,
और वह है स्वयं आपका मस्तिष्क.

*****Best Hindi Thoughts*****

 
मनुष्य अपने विश्वाश से निर्मित होता है,
जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है.

*****Hindi Slogans*****

 
मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारो,
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का.

*****Thoughts in Hindi Inspirational*****

 
ये राहे ही ले जाएगी मंज़िल तक हौसला रख,
कभी सुना है की अँधेरे ने सवेरा होने ना दिया.

*****Motivational Thoughts in Hindi*****

 
ताकत के साथ नेक इरादे होना भी बहुत जरुरी है,
वर्ना सोचो ऐसा क्या था जो रावण हार गया.

*****Inspirational Thoughts in Hindi*****

 
यदि आप द्रढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करते है,
तो एक सफलता आपका पीछा करेगी.

*****Good Hindi Thoughts*****

 
उछलकर वो नहीं चलते जो माहिर फन में होते हैं,
छलक जाते हैं पैमाने, जो ओछे बर्तन में होते हैं.

*****Hindi Motivational Thoughts*****

 
कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्यूंकि जिद की जंग में अक्सर दूरिया जीत जाती है.

*****Good Hindi Thoughts*****

 
 
यह महत्वपूर्ण नहीं है की दूसरे आपको कैसे देखते है,
महत्वपूर्ण यह है के आप अपने आप को कैसे देखते है.

*****Hindi Inspirational Thoughts*****

 
भगवान से ना डरो तो चलेगा लेकिन कर्मो से जरूर डरना,
क्यूंकि किये हुए कर्मो का फल तो भगवान् को भुगतना पड़ता है.

*****Motivational Thoughts in Hindi*****

 
जीवन सौंदर्य से भरपूर है, इसे देखे, महसूस करे,
और इसे पूरी तरह से जिये, और अपने सपनो की पूर्ति के लिए पूरी कोशिश करे.

*****Inspirational Thoughts in Hindi*****

 
 
दुनिया की सबसे दुर्लभ जोड़ी होती है ख़ुशी और आंसू की, दोनों एक साथ मिलना मुश्किल है,
लेकिन जब दोनों साथ होते है तो वह पल सबसे खूबसूरत होता है.

*****Hindi Good Thoughts*****

 
Meri Manzil Mere Kareeb Hai, Iska Mujhe “Ehsash” Hai,
Guman Nahi Mujhe Eradon Pe Apne, Ye Meri “Soch” Aur “Hauslon” Ka Vishwash Hai.

No comments:

Post a Comment