Pyar Wale Status

➡️THIS IS A WEB🌎SITE FOR ALL KIND OF 🌷SHAYARI STATUS,POETRY,QUATS WTSAPP DP AS WELL AS🌧️FB STATUS WITH DAILY💍UPDATES FOR YOU FRIENDS👫 KEEP SMILE😊 & SHARE YOUR FEELINGS WITH YOUR♥️LOVE FELLOWS IN SHAYARI ANDAAZ😘😘

Today's Updated Posts

Wednesday, 3 January 2018

TOP 25 Alone Status in Hindi Quotes

Alone Status in Hindi


 
 
हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊँगा.

*****Alone Whatsapp Status in Hindi***** 
 
 
टूटा हुवा विश्वास और छूटा हुवा बचपन,
दोबारा नहीं लौटेंगे.

*****Alone Status for Whatsapp in Hindi*****
 
 
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो.

*****Alone Quotes in Hindi*****
 
 
तू तो मेरी जान है, फ़िर क्यूँ ??
तेरी ही याद मेरी जान ले रही है.?

*****Alone Status in Hindi*****
 
 
वजह नफरतों कि तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है.

*****Alone Status for Whatsapp in Hindi*****
 
 
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए.

*****Alone Whatsapp Status in Hindi*****
 
 
इतने कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते.

*****Hindi Alone Whatsapp Status*****
 
 
कोई तो है जो हमे ‪‎Dua मे माँग रहा है,
वरना ऐसेही थोडी हम ‪Single‬ है.

*****Alone Hindi Whatsapp Status***** 
 
 
मेला सा लग जायेगा उस दिन स्मशान में
जिस दिन जायेंगे हम आसमान में.

*****Alone Quotes in Hindi***** 
 
 
सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही,
बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही.

*****Alone Status in Hindi*****
 
 
‎उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो,
सच‬ कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग.

*****Alone Status for Whatsapp***** 
 
 
आज मुस्कुराने की हिम्मत नहीं मुझमें,
आज टूट कर मुझे तेरी याद आ रही है.

*****Alone Whatsapp Status in Hindi*****
 
 
फरियाद कर रही है, तरसी हुई निगाह,
किसी को देखे हुये, अरसा हो गया है.

*****Alone Hindi Status*****
 
 
देखते है अब किस की जान जायेगी,
उसने मेरी और मेने उसकी कसम खाई हैं.

*****Alone Quotes in Hindi***** 
 
 
क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है,
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं.

*****Alone Hindi Whatsapp Status***** 
 
 
वो भी बहुत अकेला है मेरी तरह,
शायद उस को भी नहीं मिला कोई, चाहने वाला.

*****Hindi Alone Whatsapp Status***** 
 
 
नए लोग से आज कुछ तो सीखा हे,
पहले अपने जैसा बनाते हे फिर अकेला छोड़ देते है.

*****Alone Status in Hindi*****
 
 
क्यू करते हो, मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत,
लोग समझते हैं, इस बदनसीब का कोई नही.

*****Alone Status for Whatsapp in Hindi***** 
 
 
हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते है
तुझे पाना आभी बाकी है और खोने से डरते है.

*****Alone Quotes in Hindi*****
 
 
हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहते है,
हमारी जिँदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो. 

*****Alone Whatsapp Status in Hindi***** 
 
 
चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर,
तुझे हो ना हो तेरी यादों को जरूर मुझसे मोहब्बत है.

*****Alone Hindi Status***** 
 
 
सुनो बहुत इंतजार करता हूँ तुम्हारा,
सिर्फ एक कदम बढा दो बाकी के फासले मै खुद तय कर लूँगा.

*****Alone Whatsapp Status in Hindi*****
 
 
तेरी यादों की दुनिया में बहुत महफूज रहते हैं जहां न
कुछ खोने का डर है न अब कुछ पाने की तमन्ना.

*****Alone Quotes in Hindi*****
 
 
बचपन मे तो फिर भी लुका-छिप्पी मे हम दोनों मिल जाया करते थे,
जब से बड़े हुए है साले मिलते ही नहीं है.

*****Alone Status in Hindi***** 
 
 
किस बात का बदला लिया है तुम ने मुझे अपना बना के,
इस तरह तनहा छोड़ा है, की मैं अपना भी न बन सका.

No comments:

Post a Comment